गोण्डा: गोण्डा शहर के पोर्टरगंज स्थित शक्ति सदन (Shakti Sadan) कार्यालय पर महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम (Awareness program) के 5वें दिन कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम एवं शी-बॉक्स पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाला एक सशक्त कानून है। महिलाओं को चाहिए कि वे किसी भी प्रकार की घटना को नजरअंदाज न करें और साहसपूर्वक अपनी शिकायत दर्ज करें। वहीं, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि शी-बॉक्स पोर्टल महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी प्लेटफॉर्म है, जहाँ वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकती हैं।
इस पोर्टल पर शिकायतकर्ता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है। यहां, महिलाओं और बालिकाओं हेतु संचालित योजनाओं जैसे मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि की जानकारी देते हुए कहा, “सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित बनाना है। सभी पात्र लाभार्थियों को चाहिए कि इनका अधिक से अधिक लाभ लें।कार्यक्रम में शक्ति सदन की अधीक्षिका प्रियंका सिंह, अनीता देवी, सुनीता जायसवाल, गीता, बब्लू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।