23 C
Lucknow
Thursday, November 20, 2025

शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Must read

– बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) 5.0 के अंतर्गत नारी शक्ति – नारी सुरक्षा – नारी सम्मान – नारी स्वावलंबन विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज (Shakuntala Devi Girls Inter College) में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं को शिक्षा, जागरूकता और सरकारी योजनाओं के प्रति विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निर्मला राजपूत (हव फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन – जेंडर स्पेशलिस्ट) ने छात्राओं को महिला कल्याण एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से

कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए छात्राओं को इनके लाभों और पात्रता के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि

 

“शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। प्रधानमंत्री द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का उद्देश्य प्रत्येक बेटी को सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना है। हमें शिक्षा के महत्व को समझकर इसे अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।”

मुख्य अतिथि निर्मला राजपूत ने विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि

 

“मोनिका अग्रवाल द्वारा स्थापित यह शिक्षण संस्थान बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां उच्च स्तर की शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी जाती है।”

मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए मोनिका अग्रवाल को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्मला राजपूत ने छात्राओं को सुरक्षा, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित लड़की न केवल अपना भविष्य उज्ज्वल बनाती है, बल्कि पूरे समाज को सशक्त बनाती है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव,
तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं में
ममता सिंह,
लक्ष्मी गंगवार,
शिल्की मिश्रा,
सुरभि श्रीवास्तव,
शायना खान,
शोभा यादव
सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को समझने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article