संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देश पर “संकल्प – हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान (women safety organized) चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कायमगंज (Kaimganj) में कार्यक्रम का पंचम दिवस आयोजित हुआ।
आज की थीम “कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा” रही। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक नेहा मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुमुदिनी रमन व निर्मला देवी ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों, अधिकारों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र सोलंकी, शिक्षक प्रभात शाक्य, संदीपन, शशि गुप्ता, हर्ष कुमार सहित आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्री मौजूद रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।