बरेली मोड़ पर यातायात नियमों का पाठ, नियम मानने वालों को गुलाब
शाहजहांपुर: माय भारत पोर्टल पर संचालित सड़क सुरक्षा मित्र अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार को बरेली मोड़ पर एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (Awareness campaign) आयोजित किया गया। यह अभियान मेरा युवा भारत शाहजहांपुर और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना रहा। इस दौरान माय भारत के स्वयंसेवकों ने हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन कर रहे वाहन चालकों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की गाड़ियों पर स्टीकर चस्पा कर उन्हें नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई।
इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक विनय कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान निरंतर जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों में नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित इस अभियान के माध्यम से माय भारत के स्वयंसेवकों ने नागरिकों को सुरक्षित, संयमित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
कार्यक्रम में माल एवं कर अधिकारी आर.पी. गौतम, यातायात पुलिस के विभिन्न कर्मी, अमित श्रीवास्तव, दिव्यांशी मिश्रा, देवेश कुमार, साहिल खान, जाहिद आलम, हिमांशु सक्सेना, करण, अभिनव, विवेक सहित अन्य माय भारत स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


