14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

विद्यालय कैप्टन चुनाव के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक, डी एस बी डी में दीपोत्सव

Must read

फर्रुखाबाद: पांचाल घाट स्थित DSBD पब्लिक स्कूल में विद्यालय कैप्टन के चुनाव (school captain elections) के माध्यम से बच्चों को मतदान के बारे में बताया गया वह जागरूक किया गया इसके साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन हुआ जिसमें बच्चों उस बच्चों ने बढ़कर हिस्सेदारी की। विद्यालय के कैप्टनशिप के चुनाव के लिए अभिलाषा, रिया, मोइन खान, अनुष्का पाल, प्रज्ञा नैना आदि ने नामांकन किया और 5 दिन तक जन संपर्क कर वोट मांगे।

शनिवार को मतदान हुआ जिसमें कुल 368 वोट पड़े मतदान के दौरान एचडी हरभान सिंह ने पीठासीन अधिकारी कुछ भूमिका निभाई। इसके अलावा विद्यालय की अध्यापिका आकृति, आस्था, मैं पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई। मतदान के बाद विद्यालय में दीप उत्सव प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसके विजेताओं को विद्यालय के प्राधानार्य ,प्रबंधक महेश पाल उपकारी व एमडी द्वारा सम्मानित किया गया।

बच्चों ने विद्यालय प्रोग्राम में रंगोली सजाकर वातावरण को मनोरम बना दिया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक महेशपाल सिंह उपकारी ने कहा कि भगवान राम के वन से अयोध्या वापस होने की खुशी में दीपावली का त्यौहार मनाया गया था तभी से त्यौहार मनाया जाता है जो हमारे संस्कारों से जुड़ा हुआ है। मैंने बताया कि दीपावली के अवकाश के बाद 24 अक्टूबर को विद्यालय पुणे खुलेगा इस दौरान छात्रों का स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया गया। आचार्य विभोर सोमवंशी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article