फर्रुखाबाद: सामाजिक संस्था समाज के 10 में वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्तर के विचारक एवं कवि डॉक्टर शिव ओम अंबर ने कहा कि अपने घर को अपने शहर को अपने जिलेब अपने देश को स्वच्छ (cleanliness) रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संस्था का उद्देश्य ही है कि नगर को साफ रखें संदेश जाता है कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता हो।
उन्होंने संस्था के 10 वर्षों के सफर की सफलता पर संस्था के पदाधिकारी रोहित सफर सुरेंद्र पांडेय को साधुवाद दिया। इस मौके पर संस्था से जुड़े हुए समाजसेवियों और अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र व में स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, रामानंद विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता दुबे , वैभव सोम वंशी, समेत विभिन्न समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।