समर्थकों सहित लिया आशीर्वाद, हिंदुत्व और सामाजिक एकता पर हुई चर्चा
फर्रुखाबाद: हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास जी महाराज (Raju Das Maharaj) के नगर आगमन पर मंगलवार को भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आवास विकास स्थित माधव मैक्स अस्पताल पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) ने महाराज जी का हार्दिक स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
अस्पताल प्रांगण में प्रवेश करते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से महाराज जी का अभिनंदन किया। श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। डॉ. पांडेय ने मस्तक पर तिलक लगाकर महाराज जी का विधिवत स्वागत किया।
इस अवसर पर राजू दास जी महाराज ने कहा कि “हिंदुत्व के प्रचार और समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।” उन्होंने डॉ. अविनाश पांडेय की निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा और हिंदुत्व की दिशा में सक्रिय बने रहने का आशीर्वाद दिया।
महाराज जी और डॉ. पांडेय के बीच संगठनात्मक गतिविधियों तथा सामाजिक जागरूकता अभियानों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, महासचिव सौरव मिश्रा, अजय उर्फ अज्जू, राजीव चतुर्वेदी, मुनीष मिश्रा, संजय मिश्रा, ननकी शुक्ला, रोहित दीक्षित, अमित पाठक और विट्टू दुबे सहित बड़ी संख्या में समर्थक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


