यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले के फतेहगढ़ स्थित एसएफडी काम्प्लेक्स इटावा द्वारा संचालित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जल संस्थान के वाहनों का अवैध तरीके से भुगतान काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा गया है जिसमें इस अनियमितता की विस्तृत जांच की मांग की गई है।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त एसएफडी फॉर्म द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए प्रयोगार्थ शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय के लिए जल वाहनों का गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। इन वाहनों के लिए अगस्त और मई 2024 के दौरान जिले के बबुरू नगर एवं कासगंज क्षेत्र से 12,800 रुपये (बारह हजार आठ सौ) से 20,796 रुपये (ग्यारह हजार) तक की राशि का भुगतान किया गया है।
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि जल संस्थान के इन वाहनों का उपयोग केवल सरकारी कार्यों के लिए होना चाहिए था, लेकिन इनका उपयोग निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है। इन वाहनों के अनधिकृत प्रयोग के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से अपील की है कि इस गंभीर मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले की सही तरीके से जांच होने पर ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई संभव हो सकेगी, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लग सकेगी।