अवैध रुप से निर्माण कराने की शिकायत एसडीएम से

0
11

फर्रुखाबाद । ब्लाक बढ़ पुर के ग्राम महरूपुर सहजू में जबरन सरकारी रास्ते पर अबैध मकान बनाने तथा आने-जाने बाली गली पर जबरन छज्जा डालने के सम्बन्ध के संबंध में शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करनै की मांग की गयी है।

उप जिला अधिकारी सदर को दिये शिकायती पत्र में कमल किशोर मिश्रा पुत्र रामरक्ष पाल मिश्रा ने कहा की भूमिया उनके घर के सामने है गली पर लेटर डालना चाह रहे हैं इस संबंध में उनके भतीजे आदित्य ने शिकायत की थी जिस पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बुलाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की और कहा की झज्जा निर्माण रुकवाने के लिए स्टे लाओ । उन्होंने धमकी दी कि यदि ज्यादा बोलोगे तो मुकदमा दर्ज कर हालत में बंद कर देंगे। विरोधी दिनेश चन्द दुवे व मुकेश चन्द्र दुवे तथा राकेश चन्द्र दुवे पुत्रगण सुरेश चन्द्र दुबे ने पीड़ित की गली पर छज्जा डाल लिया तो पीड़ित की अपूर्णीय क्षति होगी ।दबंग ग्रामसमाज की जगह में मकान बना रहे हैं उन्हें रोका जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में बड़ा सरकारी नुकसान होगा। एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here