ब्रिस्बेन में आखिरी टी20 में जीत से सीरीज पर कब्जे की कोशिश
ब्रिस्बेनl भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहले से ही 2-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है और अब उसका लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने वाला होगा। वह जीत हासिल कर सीरीज 2-2 से बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी। भारत के बल्लेबाजों से एक बार फिर तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि गेंदबाजों पर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी रहेगी। ब्रिस्बेन की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।




