14 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

औरैया पुलिस को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता – ₹50 लाख का गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Must read

अनुराग तिवारी (विशेष संवाददाता)

औरैया: (यूथ इण्डिया) जिले की पुलिस (Auraiya police) ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह (interstate smuggling gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ₹50 लाख से अधिक कीमत का गांजा (Ganja) बरामद किया है, जिसे उड़ीसा से आगरा ले जाया जा रहा था। गांजा को बेहद शातिराना तरीके से कार्बन पाउडर के बोरों में छुपाकर ले जाया जा रहा था।

यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिहोली क्षेत्र के पास संदिग्ध वाहन की जांच की। एक्सप्रेसवे पर की गई दबिश में एक चार पहिया वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो सभी आगरा जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा गांजे की तस्करी उड़ीसा से की जा रही थी और इसे आगरा पहुंचाने की योजना थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना के आधार पर तस्करों को रास्ते में ही दबोच लिया गया।

इस कार्रवाई में सदर कोतवाली पुलिस की प्रमुख भूमिका रही। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अवैध नेटवर्क को चिन्हित कर कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।

इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामान भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द गिरफ्त में आएंगे। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article