औरैया में 25 हजार के इनामी बदमाश रजनेश गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में घायल

0
9

औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात फफूंद-छछूंद रोड स्थित अंधियारी पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रजनेश को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में रजनेश के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार बदमाश रजनेश कुछ दिन पहले घाटमपुर पुलिया के पास हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी था। 24 सितंबर की रात विपिन यादव और उसके साथी प्रशांत उर्फ शिवा पर बाइक से लौटते समय रजनेश समेत 14 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में विपिन घायल हुआ, जबकि प्रशांत की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था।

गिरफ्तारी के समय रजनेश पुलिस को रोकने के लिए फायरिंग कर रहा था, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। उसके पास से एक अवैध 12 बोर तमंचा, एक कारतूस और खोखा तथा बिना नंबर की डिस्कवर बाइक बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा ने बताया कि रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित छह गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था। घायल बदमाश को सीएचसी अछल्दा भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here