16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का अभद्र भाषा वाला ऑडियो वायरल, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

Must read

अक्षत मोहन

शाहजहांपुर: जनपद की चौक कोतवाली (Chowk Kotwali) में तैनात प्रभारी निरीक्षक (Inspector in-charge) अश्विनी कुमार सिंह का अपने ही विभाग के दो पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा में बातचीत करने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गाली-गलौज किए जाने और यहां तक कि गोली मारने जैसी धमकी देने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह ऑडियो बीती रात का है, जब प्रभारी निरीक्षक ने हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को कोतवाली बुलाने के लिए फोन किया। आरोप है कि फोन पर प्रभारी निरीक्षक ने मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए सीधे गालियां बरसानी शुरू कर दीं। ऑडियो में हेड कांस्टेबल बार-बार यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह अपने रोते हुए छोटे बेटे के पास थे, इसके बावजूद प्रभारी निरीक्षक ने कठोर और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग जारी रखा।

वायरल ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जब एक प्रभारी निरीक्षक अपने ही विभाग के कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकता है, तो आम जनता के साथ थाने में कैसा व्यवहार किया जाता होगा, इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह इससे पहले भी थाना कांट में तैनाती के दौरान अपने व्यवहार को लेकर विवादों में रह चुके हैं और वहां से लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। मामले को लेकर अभी तक शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया और जनपद में यह सवाल उठ रहा है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया गया। वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि प्रशासन द्वारा अभी नहीं की गई है, लेकिन मामले ने पुलिस विभाग की छवि को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article