फर्रुखाबाद: अमृतपुर से बीजेपी विधायक (BJP MLA) सुशील शाक्य के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मामले में आरोपी जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज (case filed) कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल, एक वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी , एक पीड़ित व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे हैं। इसी दौरान फोन जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य को थमा दिया जाता है, जो अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के लिए गाली-गलौज करता सुनाई देता है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी और सभासद आकाश ने आरोपी नरेंद्र शाक्य के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच दरोगा राजेश कुमार को सौंप दी है।
नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं, राजेपुर क्षेत्र में भी भाजपा समर्थक अरिंद्र सिंह राजपूत ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक समर्थकों में रोष, सख्त कार्रवाई की मांग
ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।