26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

दिनदहाड़े चोरी की कोशिश नाकाम, मोहल्ले वालों ने दबोचा चोर

Must read

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भूसा मंडी मोहल्ले में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद: Fatehgarh कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूसा मंडी मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े चोरी (Theft in broad daylight) की नीयत से एक युवक एक घर में घुस गया। घर के मालिक राहुल उर्फ बंगाली पुत्र रामदास ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर ही युवक की जमकर धुनाई कर दी।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनमोल कश्यप बताया है। बताया जा रहा है कि युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन समय रहते मोहल्ले वालों ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक क्षेत्र में पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया है। मारपीट के बाद युवक ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अकेला नहीं है, बल्कि एक संगठित गैंग का हिस्सा है। उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य साथियों को भी पकड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article