शमशाबाद फर्रुखाबाद: ए.बी. इंटर कॉलेज, शमशाबाद का खेल का मैदान ठेकेदार द्वारा कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाबाद को शिकायती (complained) पत्र सौंपकर मैदान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार फैजबाग-शमशाबाद मार्ग पर स्थित खानपुर में कॉलेज का खेल का मैदान है। यह मैदान लंबे समय से छात्र-छात्राओं के खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का केंद्र रहा है। प्रधानाचार्य का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के एक ठेकेदार द्वारा मैदान में नींव खोदकर बाउंड्री वॉल खड़ी की जा रही है और सड़क निर्माण के जरिए मैदान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
प्रधानाचार्य ने शिकायती पत्र में लिखा कि खेल का यह मैदान विद्यार्थियों के भविष्य से सीधा जुड़ा है। छात्र-छात्राएं इसी मैदान पर खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यदि मैदान पर कब्जा हो गया, तो छात्र-खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। यही कारण है कि मैदान को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाना आवश्यक है।
प्रधानाचार्य ने नगर पंचायत अध्यक्ष को शिकायती पत्र देने के साथ ही उसकी प्रतिलिपि उपजिलाधिकारी (कायमगंज) को भी भेजी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बाउंड्री वॉल हटाकर मैदान को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खेल का मैदान क्षेत्र का एकमात्र बड़ा मैदान है, जहां समय-समय पर खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा इस पर कब्जा करने की कोशिश से छात्रों में नाराजगी फैल गई है।


