– मोहम्मदाबाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी टीम
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी (teenage girl) से छेड़छाड़ के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी ने देर रात घर की छत पर सो रही 19 वर्षीय युवती के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की मां द्वारा शिकायत (complained) करने पर आरोपी के परिजनों ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना 12/13 सितंबर की रात लगभग 12:40 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, गांव के ही रवी पुत्र राजेश पर आरोप है कि उसने छत पर सो रही युवती से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने की कोशिश की। युवती के जागने पर वह भाग निकला। इसके बाद जब पीड़िता की मां ने घटना की शिकायत आरोपी के घर जाकर की, तो राजेश और रामचरन ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और पीड़िता के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।