लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister residence) के पास एक बड़ा हंगामा होते-होते टल गया। नोएडा से आई एक पीड़िता ने आत्मदाह (self immolation) का प्रयास किया, लेकिन मौके पर तैनात आत्मदाही दस्ते ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और जान बचा ली।
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता नोएडा के शालीमार गार्डन थाने की रहने वाली है। उसने वहां एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि 24 जून को उसने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता हाईकोर्ट पहुंची, जहां से निर्देश मिलने पर करीब 25 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ।
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार पुलिस को आरोपी की लोकेशन और गतिविधियों की जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने से परहेज़ किया। इससे हताश होकर पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी। बावजूद इसके, नोएडा पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
इसी नाराज़गी के चलते पीड़िता शनिवार को राजधानी पहुंची और मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है और पीड़िता की सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग को लेकर अब सरकार पर दबाव बढ़ सकता है।