– परीक्षा में फेल कराने की धमकी देकर मांगे 4 हजार रुपये
फर्रुखाबाद। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र अभिषेक चतुर्वेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने “Board of Technical Education, Uttar Pradesh (BTEUP)” के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनसे संपर्क किया और खुद को बोर्ड का अधिकारी बताकर धमकी दी कि यदि ₹4000 नहीं दिए गए तो उन्हें परीक्षा में फेल करवा देगा।
पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपी का नाम ट्रूकॉलर पर Chawi Omar और मोबाइल नंबर 8887659805 दिखा।
अभिषेक ने यह भी कहा कि उन्होंने पैसे नहीं दिए, लेकिन इस तरह की घटना अन्य छात्रों के साथ भी हो सकती है, जो कि एक गंभीर साइबर अपराध है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।