जलालाबाद (शाहजहांपुर): थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में एक महिला और उसके पति पर दबंग पड़ोसी ने ईंट-पत्थरों से हमला (Attack) कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ममता देवी पत्नी श्यामपाल निवासी खाईखेड़ा , थाना जलालाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 जुलाई 2025 को शाम लगभग 2 बजे मोहल्ले के ही आशीष कुमार पुत्र रामसेवक, नितिन कुमार, और अन्य लोग उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया।
हमले में ममता देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पति श्यामपाल को भी मुंह व शरीर पर चोटें लगीं। जब आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार, पहले भी आरोपी उनके परिवार को धमकी दे चुके हैं और अक्सर गाली-गलौज व झगड़े करते रहते हैं। हमले की जड़ में पुराना विवाद बताया जा रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर थाना जलालाबाद में आईपीसी की धाराओं के तहत आशीष कुमार समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा चुका है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।