मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा मोहम्मदाबाद (Kasba Mohammadabad) के किलमापुर मार्ग पर सोमवार शाम एक चिंताजनक घटना सामने आई, जिसमें कैथल नगला (शास्त्री नगर) की मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद सिद्दीक (Imam Hafiz Mohammed Siddiq) पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना को लेकर कस्बे में नाराजगी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाफिज मोहम्मद सिद्दीक प्रतिदिन की तरह बच्चों को पढ़ाकर अपनी बाइक से लौट रहे थे। जब वह किलमापुर-कैथल नगला मार्ग पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति ने हाथ देकर उन्हें रुकने का इशारा किया। जैसे ही इमाम साहब ने बाइक रोकी, मक्के के खेत से कुछ अज्ञात लोग अचानक निकल आए और उन पर हमला बोल दिया।
हमले के दौरान इमाम साहब ने शोर मचाया और बाइक छोड़कर पीछे हटे, तभी हमलावर खेतों के रास्ते भाग निकले। घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण करवाया।
मोहम्मदाबाद पुलिस को घटना की तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में इस प्रकार की यह पहली घटना है, जिसने सभी को चिंतित कर दिया है। मस्जिद के इमाम के साथ हुई इस घटना को लेकर आमजन में नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्रीय शांति बनाए रखने और दोबारा ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए लोगों ने प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।