शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला (beating with sticks) कर दिया गया। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, संतोष पुत्र महेश अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही सुरेश चंद्र पुत्र रामचंद्र, नीरज, गौतम, रजनीश और शिवकुमार वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
इस हमले में संतोष का पुत्र निलेश घायल हो गया, जबकि शिव शंकर भी गंभीर रूप से घायल हुए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की तहरीर पर शमशाबाद थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।