40.2 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला सोची-समझी साजिश – अखिलेश यादव

Must read

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को आगरा पहुंचकर फतेहपुर सीकरी से सांसद डॉ. रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले को भाजपा की सोची-समझी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ सांसद पर, बल्कि पूरे PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पर किया गया है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करणी सेना के नाम पर जो हमला कराया गया, वह भाजपा के इशारे पर हुआ।

भाजपा सत्ता के बल पर दलितों और पिछड़ों की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने हमले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता की भी आशंका जताई और सरकार से तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उल्लेखनीय है कि सांसद सुमन द्वारा ऐतिहासिक योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर पथराव कर तोड़फोड़ की थी।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमला लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की भावना पर सीधा हमला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी ताकतों को आगामी चुनाव में करारा जवाब दें जो समाज को बांटने और डराने की राजनीति कर रही हैं।

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article