मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम आसानी निवासी राम प्रताप की पत्नी अंजू देवी (woman) ने थाना मोहम्मदाबाद में दो नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case registered) कराया है।
प्रार्थिनी ने बताया कि 16 अगस्त 2025 को सुबह वह अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तभी गांव का पुष्पेन्द्र उर्फ सिन्टू पुत्र विनोद सिंह ने उनसे कहा कि “भौजी हम भी तुम्हारे चाहने वाले हैं, कभी हम पर भी उपकार कर दिया करो।” प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया और घर जाकर परिवार को इसकी जानकारी दी।
इसके अगले दिन, 17 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5 बजे पुष्पेन्द्र अपने भाई ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ मिंटू, अपने चचेरे भाई बंटू पुत्र महेन्द्र सिंह और दो अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आया। प्रार्थिनी ने बताया कि उन्होंने गाली-गलौज किया और लात-घूसों से पीटा। जब उन्होंने शोर मचाया, तो पड़ोसी दीपू सिंह, शंकर सिंह और ऋषि ने बीच-बचाव किया, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और धमकी दी कि यदि कोई कार्यवाही हुई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। डर के कारण प्रार्थिनी तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकीं।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने प्रार्थना-पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जांच के लिए चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय को निर्देश दिए गए हैं कि कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


