– पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई का भरोसा
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज (Nawabganj) क्षेत्र के गांव नया नगला में रविवार की रात एक युवक द्वारा तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मारने की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। टक्कर में घायल दिलीप कुमार के विरोध जताने पर युवक और उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस हमले में छह लोग घायल (Injured) हो गए, जबकि घर की टीन शेड भी तोड़ दी गई।
घटना रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे की है, जब गांव निवासी दिलीप कुमार अपने घर के बाहर चबूतरे पर खड़ा था। उसी दौरान गांव का ही एक युवक तेज रफ्तार बाइक से आया और दिलीप को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिलीप सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया। घायल दिलीप ने इसकी सूचना युवक के पिता को फोन पर दी, जिससे युवक आगबबूला हो गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ दिलीप के घर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। जब दिलीप के चचेरे भाई गिरीश चंद ने गाली देने से मना किया, तो युवक और उसके साथियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस मारपीट में दिलीप कुमार, गिरीश चंद, हर्ष, अमन, जितेंद्र और रजित गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही हमलावरों ने घर की टीन शेड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पक्ष ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित गिरीश चंद ने बताया कि गांव का ही एक दबंग युवक यह हरकत कर रहा है और पहले भी विवाद कर चुका है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।