26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

ATS की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु से अल कायदा की Lady Boss गिरफ्तार

Must read

गुजरात: गुजरात ATS ने बेंगलुरु (Bengaluru) से अलकायदा टेरर मॉड्यूल की मुख्य महिला आतंकी शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। झारखंड की रहने वाली 30 वर्षीय शमा AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent) से जुड़ी थी और कर्नाटक में मॉड्यूल चला रही थी। पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये सीधे संपर्क में शमा थी और चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी। मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात एटीएस ने शमा परवीन की एक मात्र फोटो जारी किया है जिसमे शमा परवीन बुरका पहने हुए है और उसमे सिर्फ उसका चेहरा दिख रहा है। उसका सोशल मीडिया अकाउंट भी निगरानी में था। एटीएस कि, शमा से पूछताछ जारी है। बीते 10 जून को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के पुलिस उपाधीक्षक को खुफिया जानकारी मिली कि “@sharyat_ya_shahadat”, “@f4rdeen_03”, “@_mujahideen1”, “@mujahideen.3”, और “@sefullah_muja_hid313” जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल राष्ट्र-विरोधी और भड़काऊ संदेश फैलाने के लिए किया जा रहा है।

इन इंस्टाग्राम अकाउंट्स से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) की आतंकवादी सामग्री, वीडियो और विचारधारा साझा की जा रही थी, जिसका कथित उद्देश्य देश के मुस्लिम युवाओं को भड़काना और भारत सरकार के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देना था। एटीएस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पीछे छिपे लोगों की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जाँच टीम बनाया। टीम ने कथित इंस्टाग्राम अकाउंट्स के चार संचालकों – फरदीन शेख (फतेहवाड़ी, अहमदाबाद), सैफुल्लाह कुरैशी (मोडासा, गुजरात), मोहम्मद फैक (चांदनी चौक, दिल्ली) और जीशान अली (नोएडा, उत्तर प्रदेश) की पहचान की और उन्हें 21 और 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात पुलिस ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे पूछताछ के आधार पर इस महिला आतंकी को एटीएस ने कर्नाटक से दबोचा है।

एटीएस अधिकारियों के अनुसार दहशतगर्दों का ये मॉड्यूल किसी स्थान या व्यक्ति को निशाना बनाने के अलावा लोगों को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने के मकसद से भी काम कर रहा था। अधिकारियों का दावा है कि ये संदिग्ध कथित तौर पर एक सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और कथित तौर पर उन्हें पूरे भारत में हाई-प्रोफाइल टारगेट दिए गए थे। इनसे मिले इनपुट के आधार पर ही शमा परवीन को अरेस्ट किया गया है.

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article