राजस्थान एटीएस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान ताज होटल में आतंकियों से लड़ने वाले ऑपरेशन का हिस्सा रहा था। उस वक्त बजरंग सिंह को ‘हीरो’ की उपाधि दी गई थी। लेकिन अब उसका नाम गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क में सामने आया है।
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक बजरंग सिंह लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था और वह इस नेटवर्क का मुख्य सरगना बन चुका था। छापेमारी में उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। फिलहाल एजेंसियां उसके नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही हैं। यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौकाने वाली है क्योंकि कभी देश की सुरक्षा में योगदान देने वाला यह शख्स अब नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया।