लखनऊ। धर्मांतरण गिरोह से जुड़े मामले में एटीएस (ATS) ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए छांगुर के करीबी आरोपी ईदुल इस्लाम को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ईदुल इस्लाम का नाम जांच के दौरान सामने आया था, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। एटीएस टीम ने उसे नागपुर से गिरफ्तार किया था और ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ की गई।
कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी
जांच एजेंसी अब आरोपी से गहन पूछताछ के लिए एटीएस कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी में जुटी है। एटीएस का मानना है कि ईदुल इस्लाम से पूछताछ में धर्मांतरण गिरोह के नेटवर्क, फंडिंग और अन्य सक्रिय सदस्यों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।
सूत्रों का कहना है कि ईदुल इस्लाम की भूमिका केवल संपर्क सूत्र तक सीमित नहीं हो सकती। जांच एजेंसी यह भी खंगाल रही है कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और देश के अन्य हिस्सों में गिरोह की गतिविधियाँ कितनी फैली हुई हैं।फिलहाल एटीएस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं।




