लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के सहयोगी जनपद न्यायालय में सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को एटीएस (ATS) गोपनीय तरीके से बलरामपुर पहुंची और छांगुर के करीबी न्यायालय के बाबू राजेश उपाध्याय की जांच की।
बताया जा रहा है कि राजेश उपाध्याय छांगुर के इशारे पर कोर्ट में केस मैनेज करता था। यही नहीं छांगुर के विरोधियों को फंसाने के एफआईआर (FIR) के आदेश कोर्ट से जारी करवाने में मदद करता था।
छांगुर ने राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता को महाराष्ट्र पुणे की प्रापर्टी में हिस्सेदारी दे रखी थी जिसमें संगीता को मुनाफा दिए जाने का खुलासा एटीएस की जांच में हुआ था। राजेश उपाध्याय के बाद अभी और गिरफ्तारी होनी है। एटीएस की टीम बलरामपुर में सक्रिय है।