फर्रुखाबाद। हाईवे जैसे मार्गो पर यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां एक और ट्रैफिक पुलिस जनमानस में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता पैदा कर रही है वहीं बड़े वाहन चालक इन नियमों के धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
बताते चलें कि गलत साइड में वाहन चलाना यातायात नियमों के अनुसार गलत है। वाहनों को सड़क के बाईं ओर (भारत में) चलना चाहिए. गलत साइड में वाहन चलाना या खड़ा करना यातायात उल्लंघन है
गलत साइड में होने से आने वाले यातायात के साथ टकराव का खतरा बढ़ जाता है, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. अधिकांश प्राइवेट बस चालक इटावा बरेली हाईवे मार्ग पर गलत साइड में बसों को चलते दिखाई दे रहे हैं जिस किसी भी समय दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।गलत तरीके से पार्क किए गए या गलत साइड में चल रहे वाहन यातायात के प्रवाह को बाधित कर सकते हैं, जिससे जाम और देरी हो सकती है.