फर्रुखाबाद। नगर के मुख्य मार्ग में शुमार किया जाने वाला रेलवे रोड एक बार फिर अतिक्रमण का शिकार होने लगा है यहां सड़क के दोनों और एक बार फिर अतिक्रमण पांव पसारने लगा है इस कारण से हर रोज लगने वाला जाम लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है।
बताते चलें कि पिछले दिनों रेलवे रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाकर दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया गया था ।जिससे चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक का मार्ग चौड़ा हो गया था और समस्या का किसी हद तक समाधान भी होने लगा था लेकिन जैसे-जैसे समय बीता वैसे-वैसे एक बार फिर रेलवे रोडअतिक्रमणकारियों के चुंगल में आने लगा है। जिससे हर रोज जाम लगता है और आम जन मानस को को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर के मुख्य मार्ग रेलवे क्रासिंग क्रॉसिंग से लेकर पल्ला मठिया, चौक तक लगने वाले जाम की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन व नगर पालिका भले अपने पूरे प्रयास कर ले मगर जाम से निजात नहीं मिल पा रही है रोड चौड़ी नहीं की रेड लाइटें लगाई दी गयी जिससे समस्या बढ़ और गयी है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर भारी जाम लग गया जिससे पूरे रेलवे रोड का आवागमन प्रभावित हो गया । घंटों तक आसन फंसे रहे और आने जाने वाले लोग दिक्कतों का सामना करते रहे।और लगा दी गई।नगर को अति सुंदर और महानगरों की तर्ज़ पर बनाने प्रयास में एड़ी चोटी प्रयास किया रहा है मगर पूरे प्रयासों पर पानी फेर दिया जा रहा है । नगर को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। आखिर इस मार्ग को कब और कैसे जाम से निजात मिल सकेगी?




