फर्रुखाबाद। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बराबर चलाया गया ,बावजूद इसके परिणाम ढांक के तीन पात ही बना रहा। अतिक्रमण की समस्या अब भी नगर का पीछा नहीं छोड़ रही है।
नगर में तमाम स्थान ऐसे हैं जहां दूकान के भीतर कय बाहर दूकान अधिक सजायी जाती है उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो मिशन हॉस्पिटल के बाहर लगा बाइकों का स्टैंड परेशानी का कारण बना हुआ है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा । यहां नगर पालिका के अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जब अतिक्रमण अभियान आता है तब तक दुकानों के बाहर लगा सामान भीतर कर लिलि्या जाता है और जैसे ही अधिकारी वापस जाते हैं वैसे ही दुकान से सामिग्री बाहर लग जाती है ।देखा जाए लालगेट से लेकर आवास विकास चौराहे तक दोनों साइड वाहन स्टैंड और फुटपाथ पर लगा हुआ सामान दिखाई देता है । ऐसे में मिशन अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कत होती है। यहां पर लोग उल्टी सीधी तरह से वाहन खड़ा कर देते हैं और लंबा जाम की भी स्थिति बनी दिखाई देती है। उसी रोड से गुजरते हुए काफी अधिकारियों की नजर पड़ती है लेकिन अधिकारी भी मुंह पर पानी फेर लेते हैं माना जाए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था भी लाल गेट पर रहती है लेकिन वह लोग छाया में बैठकर अपने मोबाइल का प्रयोग करते दिखाई देते हैं ।





