– 25 नवंबर को दिल्ली में होगा विशाल प्रदर्शन, कई संगठनों ने दिया समर्थन
लखनऊ: अटेवा (ATEVA) ने शनिवार को लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरानी पेंशन (old pension) बहाली और निजीकरण समाप्ति की मांग को दोहराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशभर के कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। नेताओं ने ऐलान किया कि 25 नवंबर को नई दिल्ली में विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के कर्मचारी संगठन शामिल होंगे।
अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ ने कहा, “अब यह आंदोलन निर्णायक चरण में है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली में देशभर के कर्मचारी एक साथ जुटेंगे।” संगठनों ने TET की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग भी रखी और सरकार से निजीकरण की नीति वापस लेने की अपील की।


