मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। कस्बे की राजकीय हवाई पट्टी पर दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित हो गया और पास की झाड़ियों में जा घुसा। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बड़े हादसे का खतरा टल गया।
जानकारी के अनुसार, जेट जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का वीटी-डेज रजिस्टर्ड विमान था, जिसमें वीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू और दो पायलट कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज सवार थे। वे सभी खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही फैक्ट्री का निरीक्षण करने भोपाल से सुबह 3 बजे आए थे और भोपाल लौटने के लिए 10:30 बजे उड़ान भरने वाले थे।
घटना के वक्त, जेट ने रनवे पर लगभग 400 मीटर तक दौड़ लगाई थी। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि फ्लाइट के पहियों में हवा कम थी, और पायलट को पहले ही इस बात की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि अगर सावधानी नहीं बरती जाती, तो यह हादसा बड़ा हो सकता था।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें टेकऑवर और लैंडिंग की आधिकारिक सूचना समय पर नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि लैंडिंग की सूचना आधे घंटे पहले मिली थी जबकि टेकऑवर की सूचना केवल 25 मिनट पहले मिली, जिससे उन्हें तत्काल तैयारी करनी पड़ी।
घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, डीएसपी अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार सहित पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद थे।
कंपनी के डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वे आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे। पायलटों ने अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।
इस हादसे से यह स्पष्ट हो गया है कि प्राइवेट फ्लाइट्स की सुरक्षा और टेकऑवर से पहले पर्याप्त तैयारी कितनी महत्वपूर्ण है।