नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को समर्पित अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन नवाबगंज क्षेत्र में गरिमामय वातावरण में किया गया। सम्मेलन में कानपुर सांसद रमेश अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
सम्मेलन में पहुंचते ही फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर अटल जी के विचारों, राष्ट्रवाद और सुशासन की विरासत पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डी. एस. राठौर सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संवेदना और राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल थे। उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने अटल जी के सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी राजनीति को याद करते हुए कहा कि आज की राजनीति को उनकी विचारधारा से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ किया गया।
अटल स्मृति सम्मेलन न केवल एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रहा, बल्कि आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश भी देकर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here