फर्रुखाबाद: बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय (BJP District Headquarters) पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की जन्म जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ में।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।
मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि
भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुएअटल जी ने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का बड़ा योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया।भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे ।कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडेय ने किया।

इस अवसर पर जितेंद्र सचान,देवेंद्र देव गुप्ता , डॉ भूदेव सिंह राजपूत , सत्यपाल सिंह रूपेश गुप्ता ,ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी ,भास्कर दत्त द्विवेदी डीएस राठौर, सुनील रावत हिमांशु गुप्त, राजकुमार वर्मा ,वीर बहादुर पाल , अमित पाल , संतोष राजपूत, रमला राठौर, अमरदीप दीक्षित ,गोपाल, राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत अभिषेक बाजपेई ,डॉ उदय प्रताप सिंह , शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।


