लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee Medical University) में कुलपति पद (Vice Chancellor) की दौड़ तेज हो गई है। वर्तमान कुलपति डॉ. संजीव मिश्र का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है। अब तक करीब 30 डॉक्टरों ने कुलपति पद के लिए आवेदन किया है।
इनमें तीन वर्तमान कुलपति, एक निदेशक और सात मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल शामिल हैं। मौजूदा कुलपति डॉ. संजीव मिश्र भी दोबारा इस पद की रेस में शामिल हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने नए कुलपति का नाम घोषित हो सकता है। यह चुनाव न सिर्फ यूनिवर्सिटी के लिए अहम है, बल्कि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा की दिशा तय करने वाला भी साबित होगा।