27 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

चिलसरा मार्ग पर अगले सप्ताह से रोडवेज बस के संचालन का आश्वासन

Must read

फर्रुखाबाद: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (State Transport Corporation) को ज्ञापन सौंप कर टाउन हॉल से चिलसरा मार्ग (Chilsara route) होते शमसाबाद व बदायूं तक एक बस रोज संचालित करायीं जाने की मांग उठाई।

व्यापारी नेताओं ने कहा कि बस के संचालन से व्यापारियों एवं किसानों को आने एवं जाने बहुत बड़ी राहत होगी तथा उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की आय भी इजाफा होगा।जिस पर अधिकारी ने हफ्ते के अंदर ही बस चालू करने का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर प्रमोद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिला अध्यक्ष, आनंद मोहन वर्मा जिला महामंत्री, जितेन्द्र अग्रवाल जी जिला उपाध्यक्ष , श्रीमती प्रीति तिवारी जिला महिला अध्यक्ष , श्रीमती श्रद्धा दुबे जिला संगठन मंत्री , नीरज गुप्ता जिला मंत्री, पूर्ण प्रकाश शुक्ला जी नगर अध्यक्, आनंद गुप्ता नगर महामंत्री , शनि जैन जी नगर महामंत्री, शिवाशीष तिवारी नगर प्रवक्ता, राजत मिश्रा नगर मंत्री, शनि गुप्ता नगर मंत्री , आदि मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article