फर्रुखाबाद: कमालगंज क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शिक्षा जगत से जुड़ी एक सहायक अध्यापिका (Assistant teacher) ने अपने प्रेम संबंधों को सार्वजनिक करते हुए परिवार और समाज के विरोध के बावजूद प्रेमी संग भागकर विवाह कर लिया। विकासखंड कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर राव साहब (Primary School Fatehpur Rao Saheb) में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रिया यादव पुत्री शैलेंद्र यादव निवासी प्रताप नगर कमालगंज बीते दिनों अपने प्रेमी अंतरिक्ष चतुर्वेदी उर्फ बाशु निवासी कस्बा कमालगंज के साथ घर से फरार हो गईं।
परिजनों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि प्रिया और अंतरिक्ष पहले ही 27 जुलाई 2021 को कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। यही नहीं, दोनों ने इसके बाद आर्य समाज मंदिर में भी विधिवत विवाह किया था। मामले का पता चलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।इस बीच, अंतरिक्ष चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी प्रिया यादव के घरवाले उनके विवाह से बेहद नाराज हैं और वे लगातार उन्हें और उनके दोस्तों को जानमाल की धमकियां दे रहे हैं।
उनका कहना है कि दोनों अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं और किसी पर कोई दबाव नहीं है, बावजूद इसके परिवार और समाज का विरोध उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। शिक्षण संस्थान से जुड़ी अध्यापिका द्वारा प्रेम विवाह कर घर से जाने को लेकर लोग इसे सामाजिक मान्यताओं और पारिवारिक परंपराओं के खिलाफ मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे युवाओं के स्वतंत्र फैसले के अधिकार से भी जोड़कर देख रहे हैं। मामला अब धीरे धीरे सामाजिक और कानूनी दोनों स्तरों पर तूल पकड़ता जा रहा है।