21 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

जालौन में एएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च, सुरक्षा का दिया भरोसा

Must read

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जालौन: नगर में कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के साथ लोगों को सुरक्षित होने का एहसास कराने के लिए नगर के प्रमुख मार्गों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान ASP ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है। एएसपी प्रदीप वर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पैदल मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर कांजी हाउस, तहसील मार्ग, झंडा चौराहा से छत्रसाल रोड पहुंचा। इस मौके पर कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसआई अमर सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article