36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी ने सुनीं समस्याएं

Must read

कायमगंज: शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा तहसील कायमगंज में जनसुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही, पेंशन, आवास और जनकल्याण से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिन पर एएसपी ने विभागवार समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। एएसपी ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत को संवेदनशीलता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article