29.1 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

अशोक कटियार को सामाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

Must read

कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज जयंती समारोह में हुआ भव्य आयोजन

कानपुर। सीमा फॉर्चून गेस्ट हाउस कानपुर में कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ द्वारा आयोजित छत्रपति शाहू जी महाराज जयंती एवं प्रादेशिक सम्मेलन 2025 में समाजसेवा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अशोक कटियार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अशोक कटियार को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान समाज के हित में निरंतर किए जा रहे कार्यों और जागरूकता अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदान किया गया।

इस विशेष अवसर पर डीएम कटियार, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक जय कुमार जैकी, आईएएस जेअनुराग पटेल, डॉ. अखिलेश सचान समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।

अशोक कटियार ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा,

“यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है जो समाज को बेहतर बनाने के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। हम सभी को छत्रपति शाहू जी महाराज के आदर्शों को अपनाते हुए सामाजिक समरसता और न्याय के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”

कार्यक्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज के जीवन, विचारों और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही वक्ताओं ने युवाओं से समाज के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु, पदाधिकारी और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article