- नारायणपुर में हुआ भव्य स्वागत, बोले- कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत
फर्रुखाबाद, नारायणपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल सोमवार को पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के आवास नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने सुरजीत कटियार के परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना और संगठन में उनके योगदान की सराहना की।
मंत्री के पहुंचते ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नारायणपुर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “मैं अपने हर कार्यकर्ता का सम्मान करता हूं, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत होते हैं। सुरजीत कटियार जैसे कर्मठ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “इस बार व्यस्त कार्यक्रमों के कारण सभी कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सका, लेकिन अगली बार मैं अपने हजारों कार्यकर्ताओं के घर स्वयं जाकर उनसे भेंट करूंगा।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। मंत्री की यह पहल कार्यकर्ताओं के मनोबल को नई ऊर्जा देने वाली रही।