– विधायक डॉ. सुरभि और डॉ. अजीत गंगवार भी रहे साथ, मंदिर समिति केअध्यक्ष सचिन कटियार संग हुई आत्मीय बातचीत
फर्रुखाबाद, बढ़पुर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सोमवार को नगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर बढ़पुर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मां शीतला का आशीर्वाद लिया। मंदिर के शांत और आध्यात्मिक वातावरण में मंत्री भाव-विभोर नजर आए।
इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन कटियार से मंत्री ने आत्मीय भेंट की और मंदिर की व्यवस्थाओं तथा इसके ऐतिहासिक महत्व को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंदिर में उनके साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरभि और डॉ. अजीत गंगवार भी उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर में मौजूद सपा नेता सौरभ कटियार, रानू कटियार और सुरजीत कटियार ने मंत्री को मंदिर की ऐतिहासिकता, स्थापत्य कला और धार्मिक महत्व की जानकारी दी। बताया गया कि शीतला माता मंदिर क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र रहा है और हर वर्ष यहां भव्य मेले व पूजन आयोजन होते हैं।
मंत्री आशीष पटेल ने मंदिर की स्वच्छता, सौंदर्य और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा—
“यह मंदिर न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है। सरकार की ओर से ऐसे स्थलों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
मंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखने लायक था। मंदिर प्रांगण में स्वागत के दौरान पारंपरिक विधियों से उन्हें तिलक लगाया गया और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
मंत्री पटेल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश के प्राचीन मंदिर, तीर्थ स्थल और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित और संवर्धित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने मंदिर समिति को हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया।