– अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश, याकूतगंज में उमड़ा हुजूम
फर्रुखाबाद। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के फर्रुखाबाद आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। पहले कन्नौज में अपना दल के जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार ‘लाला भाई पटेल’ के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इसके बाद जैसे ही उनका काफिला काली नदी पुल की ओर बढ़ा, लगातार विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
याकूतगंज के निकट तो स्वागत का दृश्य देखते ही बनता था। यहां अपना दल (एस) युवा बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के नेतृत्व में करीब 100 गाड़ियों का काफिला उनके स्वागत में निकला। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल वर्षा कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
खास बात यह रही कि युवा नेता सुमित कटियार ने मंत्री आशीष पटेल को 21 किलो की फूलमाला पहनाकर विशेष सम्मान दिया। सुमित कटियार बीते कई दिनों से मंत्री के स्वागत की तैयारियों में अपनी टीम के साथ जुटे थे और कार्यक्रम को भव्य रूप देने में अहम भूमिका निभाई।
पूरे मार्ग में ‘जय अपना दल’, ‘आशीष पटेल जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। मंत्री पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया।
यह कार्यक्रम न सिर्फ स्वागत का एक उदाहरण बना, बल्कि यह भी दर्शाया कि जनाधार और कार्यकर्ताओं के बीच मंत्री की लोकप्रियता कितनी गहरी है।