खुफिया रिपोर्ट के बाद लिया निर्णय, बोले – दागी व्यक्तियों से नहीं रखता कोई सरोकार
फर्रुखाबाद। राज्य सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल सोमवार को फर्रुखाबाद के दौरे पर थे। इसी दौरान एक बड़ा विवाद टल गया जब मंत्री के नाम पर कुख्यात तेल माफिया पवन कटियार के घर स्वल्पाहार कार्यक्रम तय कर दिया गया था, जिसे बाद में मंत्री ने स्वयं हस्तक्षेप कर निरस्त कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कटियार उर्फ रिंकू को प्रभावित कर पवन कटियार ने यह कार्यक्रम अपने आवास राजीव गांधी नगर में आयोजित करवाने की कोशिश की थी। मंत्री स्तर से इस कार्यक्रम की स्वीकृति भी जारी हो गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर खुफिया एजेंसियों और प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ कि पवन कटियार पर फर्जी बायो-डीजल पंप संचालित करने का गंभीर मामला दर्ज है।
प्रशासन ने बताया कि दो माह पूर्व ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पंप सील कर दिया गया था और यह मामला राज्य स्तर पर बड़े घोटाले के रूप में सामने आया था।
जानकारी मिलते ही मंत्री आशीष पटेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम निरस्त कर दिया। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा:
“मैं साफ-सुथरी छवि वाले कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को ही महत्व देता हूं। दागी, विवादित और माफिया छवि के लोग मेरे पास भटक भी नहीं सकते।”
मंत्री ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की भूल दोहराई न जाए।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी में हड़कंप की स्थिति रही, और कई पदाधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।