6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

आशीष बने हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रदीप को मंडल की जिम्मेदारी

Must read

फर्रुखाबाद: हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने और उसे सारे क्षेत्र में संचालित करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रविवार को कानपुर परिक्षेत्र के मंडल अध्यक्ष और जनपद फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि आशीष गुप्ता को जनपद का हिंदू समाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है तथा उनसे अपेक्षा की गई है कि वह अपनी कार्यकारिणी अनुमोदन के लिए शीघ्र बनाकर भेजेंगे। उन्होंने बताया कि प्रमोद सक्सेना को हिंदू समाज पार्टी का कानपुर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है और पूरे मंडल में भ्रमण करके जगह-जगह पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है और अपेक्षा की गई है कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निर्वाह करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि सीकरी पूरे प्रदेश का दौरा करके प्रदेश भर में हिंदू समाज पार्टी की शाखों को स्थापित किया जाएगा और जहां शाखा स्थापित है उन्हें मजबूत किया जाएगा और जल्द ही पूरे प्रदेश में पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article