17 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

रिश्तेदार का सिर धड़ से अलग कर बक्से में बंद करने वाला आशिक गिरफ्तार, 16 साल से था फरार

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने बिंदापुर थाने में 2009 में दर्ज एक जघन्य हत्या और सिर कलम करने के मामले में 16 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी आशिक अली (55) को इंस्पेक्टर मनमीत मलिक और उनकी टीम के नेतृत्व में एक समन्वित अभियान के बाद गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने कहा, 5 जनवरी, 2009 को बिंदापुर इलाके से एक लोहे के बक्से में बंद एक सिरविहीन शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान हरीश चंद उर्फ ​​बबलू के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि जाँच से पता चला कि हरीश का अपने रिश्तेदार बनारसी लाल के साथ पैसों का विवाद था, जिसने अपने साथी अली के साथ मिलकर अपराध छिपाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी और उसका सिर कलम कर दिया।

गौतम ने बताया, बाद में लाल को गिरफ्तार कर लिया गया, उस पर मुकदमा चलाया गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जबकि अली गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा और 2011 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम सूरत भेजी गई। तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के इस्तेमाल से, टीम ने बुधवार को अली को गिरफ्तार कर लिया। अली से लगातार पूछताछ के दौरान, उसने पैसों को लेकर हुए एक गरमागरम विवाद के बाद हरीश की हत्या में लाल की मदद करने की बात स्वीकार की।

डीसीपी ने बताया उसने शव को ठिकाने लगाने और सबूत छिपाने में मदद करने की बात भी कबूल की। आरोपी सूरत के भैया नगर इलाके में झूठी पहचान के साथ रह रहा था, दर्जी का काम करता था और पकड़े जाने से बचने के लिए अपने परिवार के साथ बार-बार जगह बदलता रहता था।अधिकारी ने बताया कि उसके लंबे समय से फरार रहने के मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही और जाँच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article