15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

मौसम साफ होते ही रामनगरिया मेले में उमड़ी भारी भीड़, व्यापारियों के चेहरे खिले, जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): ढाई घाट स्थित पावन गंगा तट पर चल रहे रामनगरिया मेले (Ramnagariya fair) में मौसम के सुधरते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं (devotees) से मेला क्षेत्र गुलजार हो उठा। भीड़ बढ़ने से जहां एक ओर मेले में रौनक लौटी और खरीददारी तेज होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे, वहीं दूसरी ओर अत्यधिक भीड़ और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण शमशाबाद कस्बे से गंगा रोड तक घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाई घाट की पवित्र गंगा नदी के तट पर रामनगरिया मेला पूरे शबाब पर है। मेले में बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और कल्पवासी डेरा जमाए हुए हैं, जो गंगा मैया की आराधना में लीन हैं। वहीं, मेले में लगे विभिन्न दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से व्यापारिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

बीते कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने के चलते मेले में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी जा रही थी, जिससे दुकानदारों की बिक्री भी प्रभावित थी। लेकिन रविवार को मौसम अनुकूल होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक इजाफा हुआ। लोगों ने गंगा स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद मेले में घूमकर घरेलू सामान, पूजा सामग्री, खिलौने व अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

मेले में दुकान लगाए पावन कुमार ने बताया कि अभी तक भीड़ कम होने के कारण बिक्री नहीं हो पा रही थी, लेकिन रविवार को अचानक आई भीड़ से व्यापार में तेजी आई है, जिससे काफी अच्छा लग रहा है। वहीं दुकानदार रामसिंह ने कहा कि पहले बिक्री न होने के कारण घर लौटने का मन कर रहा था, लेकिन आज भीड़ देखकर उम्मीद जगी है और अब हालात ठीक होते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, बढ़ती भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। शमशाबाद कस्बे से लेकर गंगा रोड तक जगह-जगह जाम के हालात बने रहे। खासकर शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था चरमरा गई, जिससे राहगीरों, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article