गंगा नदी में छोड़ा गया 80447 क्यूसेक पानी, रामगंगा नदी में 78977 क्यूसेक पानी ऊफान आने की आशंका
अमृतपुर/फर्रुखाबाद: तहसील क्षेत्र में गंगा (Ganga) का जलस्तर (water level) बढ़ने लगा है जिससे ग्रामीणों की धड़कनें बढ़नी शुरू हो गई है साथ ही प्रशासन सक्रिय हो गया है वही आज सुबह गंगा नदी में नरौरा बांध से 80447 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गंगा का जलस्तर बढ़कर 136.80 पर पहुंच गया अब गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे वही रामगंगा नदी में 78977 क्यूसेक पानी छोड़ा गय। जिसके कारण रामगंगा नदी में भी बाढ़ जैसी समस्या बन सकती है।
जिसके चलते आज उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने तहसीलदार अभिषेक सिंह के साथ बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें आशा की मड़ैया,तीसराम की मड़ैया, नगरिया जवाहर कंचनपुर सबलपुर रामपुर जोगराजपुर बमियारी समय आधा दर्जन गांव का निरीक्षण किया। और ग्रामीणों से बातचीत की उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने बताया है कि अभी किसी भी गांव में पानी नहीं गया है गांव के बाहर पानी आ गया है प्रशासन हर तरह मुस्तैद है नाव तैयार हैं बाढ़ शरणालय खोल दिए गए हैं बाढ़ चौकी अलर्ट हैं लेखपालों को अपने क्षेत्र पर नजर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं एसडीएम ने बताया कि नगरिया जवाहर में सड़क कटी थी लेकिन वहां पर निकलने की व्यवस्था है अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है वही बताया है कि मंझा की मड़ैया जाने वाली पुलिया के पास बरसात से मिट्टी कट गई है बाढ़ में सड़क कटने की आशंका है जिसको लेकर एक्सीएन सिंचाई विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।